बुधवार को छोटी इलायची खाकर घर से निकलें, काम बन जाएगा. पढ़ाई लिखाई, नौकरी व्यापार कर के आप कैसे टॉप पर पहुंच जाएं, बच्चों की मेमोरी पावर कैसे बढ़ाया जाए, बच्चे क्लास में अच्छे नंबर लाएं, कोई कंपटीशन में आगे निकल जाएं, इसके लिए याददाश्त बहुत जरूरी है. याददाश्त के लिए बुध ग्रह माना जाता है बुद्धि का ग्रह. बच्चों की याददाश्त कमजोर हो रही है क्योंकि बुध ग्रह मीन राशि में नीच का है. लगभग दो महीने तक इसी स्थिति में रहेगा, बच्चे याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं तो एक बार में एक काम हाथ में लें.
Take cardamom on Wednesday and leave home, the work will be done. How do you get to the top by doing a job business, how to increase the memory of children, bring good number in the class, in order to get ahead in a competition, memory is very important. Mercury is considered to be the planet of memory, the planet of wisdom. Children memory is getting weak because Mercury planet is low in position. It will be in this situation for almost two months, if the children want to increase memory then take one task at a time.