मुंबई के मुलुंड में ATM रूम में लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मुलुंड में देर रात ATM रूम में लड़की से छेड़छाड़ हुई. 12 मई की रात को यह हादसा हुआा, 38 वर्षीय आदमी ने लड़की से ATM में बदसलुकी की थी. हादसे के दौरान लड़की ने वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया. पैटरोलींग टीम के घटना स्थल पर मौजूद होने के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. देखिए ये रिपोर्ट संवाददाता मुस्तफा शेख के साथ.