राम की नगरी अयोध्या में बजरंद दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हथियार लहराए गए और पुतला दहन किया. राइफल जैसे दिखने वाले ये हथियार दरअसल एयरगन हैं. बता दें कि बजरंग दल का 15 मई से शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है जिसमें कार्यकर्ताओं को धरना, आंदोलन, और पुतला दहन की ट्रेनिंग दी जा रही है, उसी ट्रेनिंग के तहत यहां हथियार लहराए गए और पुतला दहन किया गया. देखें वीडियो.
Bajrang Dal workers flaunted weapons, burnt effigies during a training programme in Ayodhya, Uttar Pradesh. Notably, Bajrang Dal workers are being trained in Ayodhya as a part of Shaurya Prashikshan karyakram(Training programme). The training has been underway since May 15. Watch this video for more details.