अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि यह फैसला हमारे लिए नया सवेरा लेकर आया है. अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया. फैसले में एक तरफ जहां विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना गया तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष को भी 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. देखें पीएम मोदी का भाषण.
PM Narendra Modi today addressed the nation on the landmark Supreme Court judgment on Ayodhya Land dispute. The prime minister hailed the Supreme Court decision and said This controversy may have affected many generations, but after this decision, we have to make a resolution that now a new generation will start building a new India. Watch PM Modi speech.