अयोध्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने साक्ष्यों पर सुनवाई की गई. इसमें जस्टिस बोबडे ने एक अहम टिप्पणी की. उनका कहना था कि किसी पक्ष के पास कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं हैं. जस्टिस नजीर का कहना था कि पुरातत्व नतीजों को भी पूरी तरह वैज्ञानिक नहीं कहा जा सकता. देखें वीडियो.
In Ayodhya case Justice Bobde said its difficult to form opinions as they belong to old periods. Arguments on both the sides are based on inferences. All we need to do is to verify those inferences. Watch video for details.