अयोध्या मामले में सुनवाई के 16वें दिन श्री रामजन्मभूमि पुनरुत्थान समिति की दलीलें पूरी हो चुकी हैं. सीनियर एडवोकेट परमेश्वर नाथ मिश्रा ने पुराण से कुरान तक के हवाले से बताया कि सनातन धर्म में भूमि की पवित्रता का महत्व है जबकि इस्लाम में इमारत का महत्व है. मंदिर ईश्वर और देवता का घर है और मस्जिद अल्लाह का सिर्फ उपासना स्थल. इसे घर नहीं कहा या माना जाता. देखें संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.