सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुनवाई जारी है. 6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज तीसरा दिन था. गुरुवार को रामलला के वकीलों ने अपनी राय रखी और इस दौरान अदालत ने उनसे कई सवाल भी पूछे. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या रामजन्मभूमि भी एक व्यक्ति है? इस पर रामलला के वकील के परासन की तरफ से कहा गया है कि हां, वह सजीव है. वकील परासरन ने एक श्लोक का हवाला देते हुए कहा कि जन्मभूमि बहुत महत्वपूर्ण होती है. राम जन्मस्थान का मतलब है, एक ऐसी जगह जिस पर सभी की आस्था और विश्वास हो. वीडियो देखें.