अयोध्या मामले की सुनवाई के 37 वें दिन अचानक सुनवाई पूरी करने की समयसीमा एक दिन और घट गई. अब 18 की बजाय 17 अक्टूबर को ही इस संवेदनशील मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी. कुल 41 दिन की सुनवाई के बाद यानी 17 अक्टूबर को ये देश का दूसरा सबसे लंबी सुनवाई वाला मुकदमा बन जाएगा. आज मुस्लिम पक्षकारों में से सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने लिमिटेशन, वक़्फ़ और पजेशन यानी कब्जे पर अपनी बहस शुरू की. बोर्ड की बहस 14 अक्टूबर को भी जारी रहेगी. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.