अयोध्या मामले की सुनवाई के 36 दिन पूरे हो चुके हैं. कोर्ट ने कहा श्रद्धा और विश्वास अलग चीज़ पर ये कोई सबूत नहीं. अब मन्दिर मस्जिद पर सबूत पेश करें पक्षकार. कोर्ट ने ये भी साफ किया कि पांच जजों की पीठ कोई संविधानिक मसला नहीं बल्कि सिविल टाइटल सूट की सुनवाई के लिए सिर्फ इसकी गंभीरता के मद्देनज़र बैठी है. अब शुक्रवार से सूट नम्बर 4 यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड की दलील शुरू होगी. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.