प्रकाश पर्व के अलावा कल देश भर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दीपावली मनाई गई. अयोध्या से लेकर वाराणसी तक और प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक पवित्र नदियों के घाटों पर दीप जलाए गए. बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने नदियों में दीप दान कर और दीप प्रज्जवलित कर देव दीपावली मनाई. देखें ये अद्भुत नजारा.
After the historic judgement in the Ayodhya case, lakhs of devotees thronged Ayodhya to celebrate Dev Deepawali. The Saryu Ghat was full with earthen lamps, people wrote Jai Shree Ram with diyas. Watch video.