राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर के बुधवार को होने वाले भूमि पूजन के लिए तैयार है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. भूमिपूजन से पहले आजतक आपके लिए लेकर आया है अयोध्या धर्मसंसद. इस कार्यक्रम के तीसरे सत्र भये प्रकट कृपाला...में मंच पर आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास समेत कई संतों ने हिस्सा लिया. बातचीत के दौरान संतों ने राम मंदिर निर्माण के लिए लड़ी गई लड़ाई को याद किया. और अब जब राम मंदिर के लिए कल भूमि पूजन होना है तो साधु-संत खुशी से गदगद दिखे.