एक विवाद जो 27 सालों से देश की सियासत को प्रभावित करता रहा. एक विवाद जिस पर सरकारें गिरती-बनती रहीं. उस विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत दो महीने के भीतर फैसला देने वाली है. जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद में 18 अक्टूबर तक बहस खत्म कर लेने की समय सीमा तय कर दी है. ये भी संकेत दे दिया है कि नवंबर में अयोध्या विवाद पर फैसला भी आ जाएगा.