अयोध्या मामले की सुनवाई के साढ़े 32 दिन पूरे हो गए हैं. संविधान पीठ ने साफ कर दिया कि सभी अपनी समय सीमा यानी वक्त के दायरे में दलीलें रखें क्योंकि कोर्ट अपनी समयसीमा का दायरा नहीं बढ़ाएगा. मुस्लिम पक्षकारों की दलील पूरी हो चुकी है. अब हिन्दू पक्षकार सोमवार को प्रति उत्तर देंगे. फिर सूट चार यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी दलील शुरू करेगा. देखिए आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.