वाकई राम की नगरी अयोध्या में अद्भुत तैयारी चल रही है. जर्रा-जर्रा राम मय हो गया है. सरयू तट पर दीवाली जैसी दिलकशी है, हर तरफ दीवारों पर राम का पूरा परिवार दिख रहा है. भूमिपूजन 5 अगस्त को है, लेकिन अयोध्या अभी से पलक पावड़े बिछाकर उस शुभ मुहुर्त का इंतजार कर रहा है. देखिए ये खास रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.