कल दोपहर साढ़े 12 बजे अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की पहली ईट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखने वाले हैं. अयोध्या में रामधुन गूंज रहा है. साधु-संत का जमावड़ा लगा हुआ है. साधु-संत और पूरे अयोध्या वासी समेत देश के लोग रामलला के भव्य मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार बैठे हैं. आज तक के कार्यक्रम धर्म संसद में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महंत राजू दास प्रमोद कृष्णम पर जमकर बरसे हैं. महंत राजू दास का कहना है कि मंदिर पर कांग्रेस-बीजेपी करना बंद कर देना चाहिए. देखें वीडियो.