अयोध्या मामले में आज सुनवाई का 29 वां दिन था. आज पूरे दिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने दलीलें रखीं.धवन ने कहा कि हिंदू पक्ष चाहता है कि राम जन्मभूमि पर मौजूद सभी मौजूदा निर्माण को ध्वस्त कर नए मंदिर का निर्माण किया जाए. वो दावा तो कर रहे है कि श्री राम ने अयोध्या में जन्म लिया था लेकिन किस खास जगह पर जन्म लिया, उसका उल्लेख उनकी याचिका में कही नहीं है. हिन्दू पक्ष ओर से दायर मुकदमे का मकसद है कि वहां सब कुछ खत्म कर सिर्फ राम मंदिर रहे.