अयोध्या विवाद का बातचीत से समाधान की कोशिश कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने आज लखनऊ में मौलाना सलमान नदवी से मुलाकात की है. नदवी से मुलाकात के बाद श्रीश्री ने कहा कि अयोध्या विवाद पर अब तक उन्होंने कई लोगों से बात की है और बातचीत संतोषजनक रही है. इस मसले पर एक और बड़ी बैठक जल्द होने वाली है. गौरतलब है कि सलमान नदवी ने पिछले महीने श्रीश्री से मुलाकात में अयोध्या से मस्जिद बाहर शिफ्ट करने का फॉर्मूला दिया था. इसके बाद उन पर इस फॉर्मूले के लिए पैसा मांगने के आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाल दिया गया. आइये अब आपको दिखाते हैं नदवी से मुलाकात के बाद श्रीश्री ने क्या कहा.