रामलला के लिए अस्थायी मंदिर निर्माण और भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की चर्चा तो तेज है मगर सवाल ये है कि राम मंदिर कैसा होगा? राम मंदिर के निर्माण के लिए वीएचपी ने काफी पहले से एक मॉडल तैयार करवाया था. वो मॉडल सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर है. हालांकि ऐसे भी संत हैं जिनकी मान्यता है कि विष्णु के सबसे बड़े मंदिर अंकोरवाट मंदिर की शैली में भगवान राम का मंदिर बने. इस वीडियो में देखें राम मंदिर का मॉडल.
After the historic judgement in the Ayodhya case, the discussion over the design and construction of the Grand Ram Mandir has taken pace. Few Sadhu-Sants believe that the construction of Ram Mandir should take place on the line of the largest Vishnu temple. Watch the video.