सुप्रीम कोर्ट में लंबित विवादित अयोध्या राम मंदिर विवाद को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को 'धर्मसभा' का आयोजन किया है. इन सबके बीच हजारों शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच चुका है. वहीं उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे और फिर शाम को सरयू तट पर आरती की.
Tens of thousands of Hindu religious figures and their followers were descending on Ayodhya on Saturday to crusade for the construction of a Ram temple on the ruins of a disputed 16th century mosque, as the authorities threw a tight security ring around the tense but calm holy city to deter troublemakers.Chanting-slogan supporters of the Vishwa Hindu Parishad, which is spearheading the Ram temple campaign and organising the Dharma Sabha on Sunday, charged into the city on motorbikes, in buses and SUVs.