अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिन चली सुनवाई के बाद आज शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा. बीजेपी नेता उमा भारती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उमा भारती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या आंदोलन के इस फैसले के बाद जो इस देश में माहौल बना है वो ये देश को अब एक नई दिशा की ओर ले जा रहा है. जिसमें लोग एकजुट होकर, देश के संविधान और मर्यादाओं का पालन करेंगे. देखें आजतक से खास बातचीत में उमा भारती ने क्या कहा.
The Supreme Court on Saturday pronounced its judgment in the Ayodhya land dispute case clearing the way for construction of a Ram temple. Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader Uma Bharti welcomed the decision saying that it will now give new direction to India. Elections would now be contested on real issues, she added. Listen in to her.