योगगुरु बाबा रामदेव ने सौ करोड़ रुपये की लागत से नेचुरोपैथी सेंटर खोला है. इसका उद्घाटन अरुण जेटली ने किया. इसका एक कमरे का किराया 50 हजार रुपये प्रतिदिन है. बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित के योगग्राम में 'निरामयम' नाम से नेचुरोपैथी सेंटर बनाया है. जानिए योगगुरु के 7 स्टार नैचुरोपैथी सेंटर की खास बातें.