हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं इसपर बाबा रामदेव ने कहा कि सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के दिल को सकून मिला है.
All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Friday. Lets watch the reaction of Yogguru Baba Ramdev over police encounter.