असम में बीजेपी सरकार नए कानून के तहत उन लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देगी जिनके दो से अधिक बच्चे हैं. इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने रविवार को कहा कि इस्लाम सिर्फ दो बच्चे पैदा करने में विश्वास नहीं रखता. जिन्हें इस दुनिया में आना है उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. बदरुद्दीन अजमल के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. देखिए किसने क्या कहा.
All India United Democratic Front (AIUDF) Badruddin Ajmal faced flak from the ruling Bharatiya Janata Party and opposition Congress in Assam for asking Muslims to boost population. Criticising Ajmal, Congress leader Tariq Anwar dubbed his statement as vague. Here is who said what.