राजस्थान के भरतपुर से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पुलिस के सामने ही एक शख्स पुलिस के पट्टे से 2 लोगों की पिटाई करता दिखा और सामने बैठे लोग तालियां बजा रहे थे. अब उन पुलिसवालों के ख़िलाफ़ जांच बैठ गई है. ये मामला रूपवास थाने का है. आरोप है कि 2 लोगों ने राजस्थान रोडवेज़ की बस में एक लड़की से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ करने वालों में एक धौलपुर पुलिस का जवान है. जबकि दूसरा बस कंडक्टर. लड़की की शिकायत के बाद लोग दोनों को पकड़कर रूपवास थाने ले आए. चौंकाने वाली बात है कि रूपवास थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने मामला दर्ज न करते हुए दोनों को 5-5 पट्टे मारने का फरमान सुना दिया. इसके बाद भीड़ के सामने ही दोनों की पिटाई की गई. अब पुलिस जांच की बात कर रही है.
A video has surfaced online in which people can be seen thrashing two people in front of a police station in Bharatpur district of Rajasthan. Reportedly, two men were beaten for molesting a girl. Out of the two, one is said to be a police jawan. The video has gone viral in no time following which strict action has been taken against the cops present on the spot. Watch this video for more details.