मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा होने के मामले में पुलिस ने विनय दुबे नाम के शख्स को हिरासत में लिया था. विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया. लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर भीड़ को गुमराह करने का आरोप है. विनय दुबे 'चलो घर की ओर' कैंपेन चला रहा था. अपने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में उसने टीम के बांद्रा में होने की बात कही थी. सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बांद्रा कांड का आरोपी विनय दुबे 24 घंटे में पुलिस हिरासत से छूटा? जानिए वायरल वीडियो का सच.
Several videos of Vinay Dubey, the man accused of driving migrant chaos in Bandra, are doing rounds on social media these days. The videos claim that he was released within 24 hours after his arrest and Mumbai Police failed to keep him in their custody. Our fact check team has found that the claims made in the video are false.