देशभर में लोकसभा चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों की जोर आजमाइश जारी है. पश्चिम बंगाल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने प्रचार के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को रायगंज में प्रचार के लिए बुला लिया जिस पर कई सवाल उठ रहे है. पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सुपरस्टार फिरदौस अहमद के चुनाव प्रचार पर गृह मंत्रालय ने सिलीगुड़ी के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने पूछा है कि क्या कोई बांग्लादेशी सुपरस्टार ने प्रचार किया है? इस पर बात की टीएमसी के वरिष्ट नेता मदन मित्रा ने आजतक के इंद्रजीत कुंडू की ये रिपोर्ट.