आए दिन अखबारों में कोई न कोई खबर ऐसी मिल ही जाती है जिसमें बैंक लाइन में इंतज़ार करते करते कोई बुज़ुर्ग दम तोड़ देता है तो कभी बैंक के बाहर ही किसी बुज़ुर्ग के पैसे लूट लिए जाते हैं. यही नहीं कई बुज़ुर्ग उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां वो बैंक जाने में ही सक्षम नहीं होते. ऐसे ही बुज़ुर्गों की मदद के लिए RBIने साल 2017 में एक सर्कुलर जारी किया था जिसके बारे में लोगों का जागरूक होना बहुत ज़रूरी है. तो चलिए बताते हैं आपको RBI द्वारा शुरू की गई इस नई सुविधा के बारे में.