बिहार में बैंकर तथागत कुमार ट्रेन से पटना से जलपाई गुड़ी जा रहे थे. पहाड़ों पर छुट्टी मनाने. लेकिन जब रात में उनकी नींद खुली तो देखा कि पत्नी सामने वाली सीट से गायब है. कटिहार रेलवे स्टेशन पर तथागत ने शिकायत दर्ज की. लेकिन चलती ट्रेन से पत्नी के गायब होने की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है.