उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स असलहा हाथ में लिए आर्केस्ट्रा में डांस करती लड़की के साथ ठुमके लागते हुए दिख रहा है. वीडियो में साफ तौर पर शख्स स्टेज पर आर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़की को पिस्टल लेकर पहले तो उसके ऊपर पैसा लुटाता है फिर लड़की को पिस्टल दिखता और पिस्टल सटा कर कुछ कहता भी दिख रहा है. हालांकि, उसका ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है क्योंकि ट्रिगर पर अंगुली पड़ते ही डांसर की जान भी जा सकती है. वीडियो में तमंचा लहरा रहा व्यक्ति शराब के नशे में भी लग रहा है. यह वीडियो फूलपुर के बिगिया इलाके के एक जनप्रतिनिधि का दस दिन पहले एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दे दिए. वीडियो देखें.