अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में गन कल्चर पर लगाम लगाने की योजना का खुलासा कर रहे थे. अमेरिका में बंदूक रखने पर लगाम न होने की वजह से आए दिन फायरिंग में होने वाली मौतों पर बोलते हुए वो इतने भावुक हुए कि अपने आंसू रोक न सके.