फ्रांस के बैस्टील डे पर लोगों के आकर्षण का केंद्र 'हवा में उड़ता सैनिक' रहा, जो हाथ में मशीनगन लिए आसमान में गश्त लगा रहा था. इस अत्याधुनिक जेट पावर्ड एरियल व्हीकल का प्रदर्शन फ्रांसीसी आविष्कारक और उद्यमी फ्रैंकी जपाटा ने किया है, जिसे वो फ्लाई बोर्ड कहते हैं. जपाटा का दावा है कि ये फ्लाई बोर्ड 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ान भर सकता है और 100 किलोग्राम वजन तक के साथ करीब 10 मिनट तक लगभग 150 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है. देखें हैरान कर देने वाला वीडियो.
A video showing a soldier flying on jet powered hoverboard during the annual Bastille Day military parade in France has gone viral. Frank Zapata, a former JetSki champion and army reservist, flew above the crowds carrying a rifle in a demonstration. Watch video for more details.