पंजाब के गुरदासपुर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत की हो गई. हादसे में 15 लोग जख्मी भी हुए हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ वो गुरदासपुर के बटाला में स्थित है. शाम 4 बजे के करीब हुआ ये धमाका इतना तेज था कि पटाखा फैक्ट्री की दो इमारतों का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. इससे आसपास की तीन-चार बिल्डिंगों को भी नुकसान हुआ है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत और बचाव का काम चला रहा है.
More than 10 people have been killed and many others injured after a blast which took place in a firecracker factory in Gurdaspur, Punjab on Wednesday. The death toll is likely to rise as several people are feared trapped. The blast triggered building collapse in the area. Fire tenders are present at the spot and rescue operation is underway. The incident took place at around 4pm. Watch this video for more details.