कोरोना की आफत के बीच बिहार बाढ़ से जूझ रहा है. कोशी, बागमती, गंडक समेत कई नदियां बाढ़ से बुरी तरह उफान पर हैं और इलाकों में तबाही मचाई है. कहीं पानी की तेज धार में सड़कें बह रही हैं, वहीं कहीं बाढ़ से स्कूल से धराशायी हो गए हैं. शहर-शहर में जल तांडव की स्थिति बन रही है.
Bihar is facing heavy flood. Rivers are full of water and destroying entire roads and roots. Part of a school building collapses into Koshi river in Naugachia area of Bhagalpur district following heavy rains and floods. Watch full report.