सवर्ण संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के दौरान देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक प्रदर्शन और बंद का असर देखा जा सकता है. बिहार के खगड़िया, आरा और कैमूर में बंद का असर दिख रहा है. जबकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बाजार पूरी तरह से बंद हैं.
Nearly 35 upper caste bodies have called for a Bharat Bandh in Madhya Pradesh and Bihar. They are protesting against the Scheduled Caste and Scheduled Tribe (Prevention of Atrocities) Act that provides protections to the SC and ST community.