पश्चिम बंगाल में आसनसोल से पुरुलिया और बर्धमान तक, बिहार में औरंगाबाद से मुंगेर और समस्तीपुर से नवादा तक हर तरफ हिंसा की आग भड़क गई. हिंदू-मुसलमान में बंटा गुस्सा, आक्रोश और नफरत पश्चिम बंगाल में फैला है तो बिहार में भी. जब राजनीति के धुरंधर किसी कौम के हित की बात बोलते हैं, तो इशारों में निशाना किसी दूसरे कौम पर भी होता है. 'भारत तक' में चर्चा धर्म के नाम पर हो रही राजनीति पर.