बीएचयू के संस्कृत धर्म विद्या संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर एक मुस्लिम की नियुक्ति पर हंगामा बरपा है. 12 दिनों से कुछ छात्र कुलपति का घेराव कर रहे हैं और इस नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. सवाल ये कि नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रावधानों के खिलाफ है लेकिन जिस प्रोफेसर की मुखालफत हो रही है उसका परिवार मजहबी खांचे से बिल्कुल दूर है. देखें ये खास प्रोग्राम.