बिहार में आज 10वीं के नतीजों का ऐलान हुआ. इसमें रोहतास के हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं. हिमांशु ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर करीब 15 लाख लोगों को पीछे छोड़ दिया. हिमांशु बेहद गरीब परिवार से हैं और वह अपने पिता के साथ सब्जी बेचते थे. पढ़ने की लगन ऐसी थी कि काम से वक्त निकालकर 14 घंटे हिमांशु पढ़ाई करते थे. एक ओर जहां हिमांशु पिता की मदद करते थे. तो वहीं हिमांशु के पिता भी बेटे को पढ़ाई कराते थे. हिमांशु और उनके पिता की ये मेहनत रंग लाई और आज रोहतास के इस लाल ने पूरे बिहार में अपना डंका बजाया है. हिमांशु बड़े होकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
BSEB has declared the Bihar Board class 10th result 2020 on its official websites. Himanshu Raj of Janta High School Tenyaj, Rohtas has topped the Bihar School Examination Board (BSEB) Class 10th or matric examination 2020. Watch the video. Father of Himanshu Raj maintains his family by selling vegetables. He used to study for about 14 hours a day. His family is financially not very strong, but still he always put best efforts for the education.