सरकार ने बिहार में 12वीं बोर्ड के साइंस टॉपर सौरभ और थर्ड टॉपर राहुल का रिजल्ट कैंसिल कर दिया है. कम योग्यता वाले छात्रों के टॉप करने के विवाद के बाद बिहार बोर्ड ने टॉप 5 में आए छात्रों का इंटरव्यू लेने का फैसला किया था. आर्टस टॉपर रुबी को बोर्ड ने एक मौका और दिया है. वह शुक्रवार को अपना रिव्यू टेस्ट देने नहीं पहुंची थी.