तेजस्वी यादव की डिप्टी सीएम के पद से छुट्टी हो सकती हैं. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को हटाने के लिए अड़ गए हैं. अगर तेजस्वी यादव इस्तीफे के लिए राजी नहीं होते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें बर्खाश्त कर सकते हैं. अब तेजस्वी को लेकर जेडीयू और आरजेडी में आर पार की जंग शुरू हो गई हैं. आरजेडी ने तेजस्वी के इस्तीफे से इंकार कर दिया हैं. हालांकि नीतीश ने तेजस्वी की जगह आरजेडी के किसी और नेता को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया है. लेकिन आरजेडी ने साफ कर दिया कि तेजस्वी के अलावा कोई और डिप्टी सीएम नहीं बनेगा और अगर तेजस्वी को हटाया जाता है तो आरजेडी के सारे मंत्री इस्तीफा देंगे...जिसके बाद पार्टी बाहर से जेडीयू को समर्थन देगी.