एक तरफ बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. दूसरी तरफ बिहार के कटिहार में ये बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. जान की परवाह किए बिना ये बच्चे सड़क पुल से करीब 60 से 70 फुट नीचे बह रही महानंदा नदी में बेखौफ होकर छलांग लगा रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि कोई इन्हें रोक भी नहीं रहा है. बड़े लोगों की दलील ये है कि ये बच्चे तैराकी में माहिर हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद उत्तर बिहार की बूढ़ी गंडक नदी पूरे उफान पर है. इस वजह से मुजफ्फरपुर शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. देखें वीडियो.
Flood grims north Bihar, several districts face the threat of floodwater. Amid, flood situation, children are doing dangerous stunt into the Mahananda river. Children's jump from above 60-70 feet directly into the river without taking any precautionary measures. Watch the video to know more.