कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, लेकिन जब कोई जोर-जबर्दस्ती, मार-पीट के बल पर जबरन दो लोगों को विवाह के बंधन में बांध दे, तो उसे क्या कहेंगे? बिहार में एक ऐसी ही कुरीति कभी काफी प्रचलित थी जिसे 'पकडुआ विवाह' कहते हैं. इसमें लड़की के घर वाले किसी संपन्न या अच्छी नौकरी वाले लड़के का एक तरह से अपहरण कर जबर्दस्ती उसकी शादी लड़की से कर देते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे लगता है कि यह कुरीति पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इस वीडियो में यह देखना काफी दुखद है कि एक लड़के को मार-पीट कर, धमका कर उसकी शादी जबरन किसी लड़की से की जा रही है और वह लगातार रोए जा रहा है. देखिए पूरा वीडियो....