बिहार के गोपालगंज में सत्तरघाट पर बने एक छोटे पुल का एप्रोच सड़क ढहने के मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर लिखी गई है. बैकुंठपुर थाने में सीओ, ठेकेदार और पुल निगम के इंजीनियर ने एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि बुधवार को गंडक नदी के दबाव से एप्रोच सड़क ढह गया था.पुल निगम के इंजीनियर ने अज्ञात ग्रामीणों पर जबरन पुल निगम का जेसीबी लेकर सड़क काटने और कार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, सड़क ढहने के मामले में किसी भी अफसर या ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की गई है. इस वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.
Three separate FIRs have recently been filed in the case of approach road collision of a small bridge built at Satghat in Gopalganj, Bihar. In fact, the contractor and engineer of bridge corporation has registered FIR in Baikunthpur police station. You must have known that the approach road had collapsed due to the pressure of the Gandak river on Wednesday. Watch the video for more information.