बिहार में चुनाव से पहले सियासी खींचतान शुरु हो गई है. नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं. उनके राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की अटकलें हैं. कहा जा रहा है कि जेडीयू में रहते हुए श्याम रजक के लिए जीत की संभावना पर सवाल दिख रहा है इसलिए वो अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी में लौट सकते हैं.
Bihar Legislative assembly elections are scheduled to be held this year in October. A leader from Janta Dal, Minister for Industries in the Government of Bihar Shyam Rajak is likely to join RJD. On Monday, he could resign from the post of ministry. Shyam Rajak was very close to the Former Chief Minister of Bihar Lalu Prasad Yadav. Watch the video to know more.