बिहार में बारिश आफत बनकर आई है. कोसी नदी का पानी सहरसा के लिए अभिशाप बनकर आया है. आस-पास के ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. कोसी नदी को बिहार का शोक भी कहा जाता है. नदी पूरे उफान है और अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नदी में उफान आया हुआ है. साल-दर-साल आने वाली बाढ़ से करोड़ों की आबादी प्रभावित होता है. ग्रामीणों के पास न तो खाना पकाने के लिए जलावन है, न ही खाना. बच्चे से लेकर मवेशियों तक को भूखा रहना पड़ रहा है. देखे आज तक संवाददाता रोहित सिंह की ग्राउंड की रिपोर्ट.
Several districts in Bihar are affected due to floods as major rivers are flowing above the danger levels. Kosi and Ganga river became curse for Bihar now. People are suffering from heavy rain and floods. Approximately one crore population is affected by flood. People are forced to stay at Highway. Over Flooded Kosi river has destroyed farmers crop and houses. Kids and animals are forced to survive without food. Watch Aajtak Special Ground Report.