बिहार के अररिया में एक अफसर को लॉकडाउन के बारे में बताना पुलिस के दो जवानों पर भारी पड़ गया. अफसर ने धौंस जमाकर पुलिसवाले से ही सरेआम उठक-बैठक की सजा दे दी. वायरल वीडियो में सफेद शर्ट में जो शख्स दिख रहे हैं वो जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक अररिया के बैरगाछी चौक के पास चौकीदार गणेश तात्मा ने कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था जिससे वो आग बबूला हो गए. चौंकाने वा ली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए और चौकीदार की जमकर क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया.
A homeguard made to do sit-ups for stopping officer during lockdown in Araria district of Bihar. The video of the incident is doing rounds on social media compelling Araria SP to set up a team to probe the incident. Watch the viral video here.