आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव का गुस्सा दिखा. तेजस्वी बिहार के एडीजी की उस चिट्ठी पर गुस्सा दिखा रहे थे जिसमें प्रवासी मजूदरों की घरवापसी पर पुलिस अधिकारी ने अपराध बढ़ने की आशंका जताई थी. हालांकि विवाद के बाद एडीजी ने चिट्ठी तो वापस ले ली लेकिन विपक्ष को मुद्दा दे दिया. प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जो चिट्ठी जारी की गई, उसको लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को दोयम दर्जे का मानती है. देखिए ये वीडियो.
Today, during a press conference, Tejashwi Yadav showed his anger. Tejashwi was angry over the letter from the ADG of Bihar in which the police officer feared that the crime would increase due to return of the migrants. However, after the dispute, the ADG withdrew the letter but the opposition took this issue. Watch video.