पटना के पास भी गंगा नदी ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते गंगा किनारे के इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बिहार के पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल का रामनगर दियारा गंगा नदी की खौफनाक लहरों की चपेट में आ गया है. करीब दस हजार की आबादी वाले पंचायत को गंगा के सैलाब में चारों ओर से अपनी आगोश में ले लिया है. जिससे पंचायत के सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. जिससे हजारों लोग विस्थापित होकर सड़कों के किनारे जिंदगी गुजार रहे हैं. वहीं पंचायत के दो दर्जन से ऐसे परिवार है जो चारों ओर से पनी से घिर चुके हैं. घरो मे रोज़मर्रा के सामान की कमी हो गई है. दूसरी तरफ प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. उसने एक सरकारी नाव तक का इंतजाम नहीं किया है.
Flash floods in parts of Bohar has thrown normal life out of gear. Overflowing River Ganga inundated thousands of houses in the low lying areas. Watch this report.