रविवार को आपने पटना में पहला पानी पर तैरता अस्पताल देखा, जहां आईसीयू में मछलियां तैर रही थीं. तस्वीरें दिखाईं गईं तो सीएम नीतीश कुमार नींद से जागे, आज यानि सोमवार को अस्पताल में वाइपर चला, पानी बाहर किया गया लेकिन पानी अकेले अस्पताल में नहीं है. बिहार में बारिश से हाहाकार है. देखें- 'देशतक' का ये पूरा वीडियो.