रामनवमी के मौके पर बंगाल भी सुलग गया. पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, वर्धमान में जुलूस के निकालने से हिंसा भड़क गई. लेकिन सबसे ज्यादा खौफनाक हालात आसनसोल के रानीगंज में बन गए. यहां उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस थाने पर ही हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गये.