भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चली आ रही लंबी राजनीतिक खींचतान अब किसी नतीजे पर पहुंच सकती है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुले तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने बीजेपी से जल्द गठबंधन खत्म होने तक की धमकी दे डाली. संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी इस दिशा में जल्द ही कोई अंतिम निर्णय लेने वाली है.